बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के बोचहा प्रखंड अंतर्गत ककराचक गांव की रहने वाली ‘सोलर दीदी’ के नाम से मशहूर देवकी देवी के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं है। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति की ओर से उन्हें 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण मिला है।
राष्ट्रपति भवन से भेजा गया आमंत्रण पत्र

राष्ट्रपति भवन की ओर से यह निमंत्रण पत्र डाक के माध्यम से देवकी देवी के घर भेजा गया, जिसमें उन्हें और उनके पति सुनील कुमार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह पत्र बोचहा प्रखंड के ककराचक गांव में उप डाकपाल कमल किशोर पांडे और पोस्टमास्टर मिथिलेश कुमार द्वारा स्वयं उनके घर जाकर सौंपा गया।

गांव में खुशी की लहर
राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिलने की खबर फैलते ही पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया। खास बात यह है कि देवकी देवी के पति सुनील कुमार पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करेंगे, जबकि देवकी देवी तीसरी बार फ्लाइट से सफर करेंगी।

सरकार ने उपलब्ध कराया फ्लाइट टिकट
देवकी देवी ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें और उनके पति को दिल्ली आने-जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट दिया गया है। वे 25 जनवरी को पटना से दिल्ली रवाना होंगे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन वापस पटना लौटेंगे।

राष्ट्रपति से मिलने का मिलेगा अवसर
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देवकी देवी को राष्ट्रपति से मुलाकात का भी अवसर मिलेगा। इसे लेकर उनका पूरा परिवार बेहद उत्साहित है। देवकी देवी ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पहले ही कर चुकी हैं मुलाकात
देवकी देवी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके कार्यों की सराहना ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी की थी।

संघर्षों से सफलता तक का सफर
देवकी देवी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। वर्ष 2022 में पति की नौकरी छूट गई और एक भीषण आगजनी में उनका घर पूरी तरह जल गया। आर्थिक संकट के बीच उन्होंने बिहार सरकार की जीविका परियोजना से जुड़कर सोलर पंप आधारित सिंचाई योजना को अपनाया।
सोलर पंप से बदली गांव की तस्वीर
आज देवकी देवी की सोलर पंप व्यवस्था से 112 किसान लाभान्वित हो रहे हैं और लगभग 40 एकड़ भूमि की सिंचाई हो रही है। इससे किसानों की लागत कम हुई है और उत्पादन में वृद्धि हुई है। सोलर पंप के जरिए वे सालाना एक लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित कर रही हैं।
ग्रामीण महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा
‘सोलर दीदी’ आज सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी हैं। गांव की महिलाएं उनसे सोलर तकनीक सीख रही हैं और उनके संघर्ष से प्रेरणा ले रही हैं।
गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि बनना पूरे गांव के लिए गर्व
कभी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने वाली देवकी देवी आज देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह की विशेष अतिथि होंगी। यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि ग्रामीण भारत की महिलाओं की क्षमता और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है।


