मुज़फ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण

बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के बोचहा प्रखंड अंतर्गत ककराचक गांव की रहने वाली ‘सोलर दीदी’ के नाम से मशहूर देवकी देवी के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं है। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति की ओर से उन्हें 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण मिला है।

राष्ट्रपति भवन से भेजा गया आमंत्रण पत्र

25825119 469 25825119 1768549498098 scaled
राष्ट्रपति भवन की ओर से यह निमंत्रण पत्र डाक के माध्यम से देवकी देवी के घर भेजा गया, जिसमें उन्हें और उनके पति सुनील कुमार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह पत्र बोचहा प्रखंड के ककराचक गांव में उप डाकपाल कमल किशोर पांडे और पोस्टमास्टर मिथिलेश कुमार द्वारा स्वयं उनके घर जाकर सौंपा गया।

25825119 devika

गांव में खुशी की लहर
राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिलने की खबर फैलते ही पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया। खास बात यह है कि देवकी देवी के पति सुनील कुमार पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करेंगे, जबकि देवकी देवी तीसरी बार फ्लाइट से सफर करेंगी।

25825119 cm

सरकार ने उपलब्ध कराया फ्लाइट टिकट
देवकी देवी ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें और उनके पति को दिल्ली आने-जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट दिया गया है। वे 25 जनवरी को पटना से दिल्ली रवाना होंगे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन वापस पटना लौटेंगे।

16012026123738 1601f 1768547258 857 scaled

 

राष्ट्रपति से मिलने का मिलेगा अवसर
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देवकी देवी को राष्ट्रपति से मुलाकात का भी अवसर मिलेगा। इसे लेकर उनका पूरा परिवार बेहद उत्साहित है। देवकी देवी ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है।

25825119 b

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पहले ही कर चुकी हैं मुलाकात
देवकी देवी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके कार्यों की सराहना ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी की थी।

25825119 pm

संघर्षों से सफलता तक का सफर
देवकी देवी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। वर्ष 2022 में पति की नौकरी छूट गई और एक भीषण आगजनी में उनका घर पूरी तरह जल गया। आर्थिक संकट के बीच उन्होंने बिहार सरकार की जीविका परियोजना से जुड़कर सोलर पंप आधारित सिंचाई योजना को अपनाया।

सोलर पंप से बदली गांव की तस्वीर
आज देवकी देवी की सोलर पंप व्यवस्था से 112 किसान लाभान्वित हो रहे हैं और लगभग 40 एकड़ भूमि की सिंचाई हो रही है। इससे किसानों की लागत कम हुई है और उत्पादन में वृद्धि हुई है। सोलर पंप के जरिए वे सालाना एक लाख रुपये से अधिक की आय अर्जित कर रही हैं।

ग्रामीण महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा
‘सोलर दीदी’ आज सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी हैं। गांव की महिलाएं उनसे सोलर तकनीक सीख रही हैं और उनके संघर्ष से प्रेरणा ले रही हैं।

गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि बनना पूरे गांव के लिए गर्व
कभी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने वाली देवकी देवी आज देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह की विशेष अतिथि होंगी। यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि ग्रामीण भारत की महिलाओं की क्षमता और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है।


 

  • Related Posts

    7 दिन से जल रहा एक ही घर, गया में रहस्यमयी आग ने सबको चौंकाया – साधु का श्राप या कोई साजिश? 

    Share Add as a preferred…

    Continue reading