राज्य कर आयुक्त-सह-सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित, राजस्व वृद्धि एवं करदाता सुविधा पर विशेष जोर

पटना, वाणिज्य-कर विभाग, बिहार सरकार के आयुक्त-सह-सचिव श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य के सभी प्रमण्डलीय अपर आयुक्तों (प्रशासन) एवं अंचल प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य राजस्व संग्रहण की प्रगति की समीक्षा, विभागीय कार्यों की प्रभावशीलता बढ़ाना तथा करदाता सेवाओं को सुदृढ़ करना था।

यह बैठक दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में विभिन्न प्रमण्डलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया, जबकि द्वितीय चरण में पटना स्थित अंचलों के अंचल प्रभारियों के साथ कर भवन, पटना में भौतिक रूप से बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान आयुक्त-सह-सचिव ने विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी अंचल प्रभारियों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने, बकाया करों की प्रभावी वसूली सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य आधारित कार्ययोजना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

करदाता सुविधा एवं पारदर्शिता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि करदाताओं की समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक समाधान विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। इससे न केवल विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि व्यापार सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

तकनीक के उपयोग पर बल देते हुए बैठक में आईटी शाखा एवं केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के समन्वय से डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से कर-वंचना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रणनीतियों पर चर्चा की गई। आयुक्त-सह-सचिव ने अधिकारियों को आधुनिक तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, सभी प्रमण्डलीय अपर आयुक्तों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से प्रगति प्रतिवेदनों की समीक्षा करने, निचले स्तर के अधिकारियों का मार्गदर्शन करने तथा विभागीय लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस समीक्षात्मक बैठक में राज्य कर विशेष आयुक्त (कर शाखा), राज्य कर अपर आयुक्त (आईटी शाखा), राज्य कर अपर आयुक्त (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) सहित मुख्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मुज़फ्फरपुर की ‘सोलर दीदी’ को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    7 दिन से जल रहा एक ही घर, गया में रहस्यमयी आग ने सबको चौंकाया – साधु का श्राप या कोई साजिश? 

    Share Add as a preferred…

    Continue reading