मकर संक्रांति पर तेज प्रताप यादव का बड़ा सियासी संदेश, तेजस्वी को भी चूड़ा-दही भोज का निमंत्रण

पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले चूड़ा–दही भोज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया जाएगा

तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी राजनीतिक टकराव के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक परंपरा के निर्वहन के उद्देश्य से किया जा रहा है।


नीतीश कुमार, राज्यपाल और डिप्टी सीएम को भी न्योता

तेज प्रताप ने बताया कि पार्टी की ओर से

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,
  • राज्यपाल,
  • और उप मुख्यमंत्रियों

सभी को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भोज सभी वर्गों के लिए खुला है और इसमें पूरे बिहार से लोग शामिल हो सकते हैं।


14 जनवरी को होगा आयोजन

तेज प्रताप यादव ने कहा,

“हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है। इसी दिन जनशक्ति जनता दल की ओर से चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है। परंपरा के अनुसार इस पर्व पर गुड़, तिलकुट, चूड़ा और दही का सेवन किया जाता है। हमारी पार्टी उसी परंपरा को निभा रही है।”

उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से निमंत्रण कार्ड बांटे जा रहे हैं, और तेजस्वी यादव को भी कार्ड दिया जाएगा।


सियासी मायने भी निकाले जा रहे

तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
दरअसल, लालू प्रसाद यादव पहले ही तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से अलग कर चुके हैं, वहीं तेजस्वी यादव यह साफ कर चुके हैं कि उनके लिए पार्टी सर्वोपरि है।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि

  • क्या तेजस्वी यादव इस भोज में शामिल होंगे?
  • क्या लालू परिवार का कोई सदस्य कार्यक्रम में नजर आएगा?

इन सभी सवालों के जवाब 14 जनवरी को ही सामने आएंगे, जब यह चूड़ा-दही भोज आयोजित होगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    खगड़िया में मासूम से दुष्कर्म व हत्या के बाद बवाल – कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ पर बड़ी कार्रवाई, 14 गिरफ्तार, 82 पर एफआईआर

    Share खगड़िया। बिहार के खगड़िया…

    Continue reading