तीन आयु वर्ग—U-14, U-17 और U-19 में जोरदार मुकाबले
भागलपुर — खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राज्यस्तरीय अंतर-प्रमंडल विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा।
8 दिसंबर को नौलखा कोठी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगातार नॉकआउट मुकाबले खेले गए, जिसमें कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में जगह पक्की कर ली।
प्रतियोगिता में राज्य के सभी प्रमंडलों से दर्जनों प्रतिभावान खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतिभागियों के लिए निशुल्क आवास, भोजन और यात्रा भत्ता की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा की गई है। प्रतियोगिता 10 दिसंबर तक चलेगी, जिसके बाद हर आयु वर्ग से 5–5 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाएगा।
मैदान पर व्यवस्थाएं और तकनीकी टीम
दूसरे दिन प्रतियोगिता स्थल पर कई शारीरिक शिक्षक एवं अधिकारी मौजूद रहे—
संजय कुमार, चंद्र भूषण, वरुण कुमार, किरण कुमारी, कामना कुमारी, रविकांत रंजन, राकेश कुमार, विक्की कुमार, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार,
साथ ही खेल कार्यालय के सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, और कार्यपालक सहायक आमिर खान भी पूरे आयोजन में सक्रिय रहे।
मैच संचालन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तकनीकी पदाधिकारियों ने किया, जिनमें —
मिथिलेश कुमार, राम कुमार सिंह, सूर्यकांत प्रताप, शेखर सुमन, अभिराज कुमार, संगम कुमार, आदित्य आर्य, रूपेश राज, राकेश कुमार और संज्ञान परमार शामिल थे।
8 दिसंबर 2025 के मुख्य परिणाम
1) बालक U-14 (Singles)
सेमीफाइनल में प्रवेश:
• अयान अली (भागलपुर)
• ऋषभ सिंह (पटना प्रमंडल)
• प्रांजल वीर (तिरहुत प्रमंडल)
• रोनित सिन्हा (भागलपुर प्रमंडल)
2) बालक U-14 (Doubles)
फ़ाइनल में पहुँची टीमें:
• प्रांजल वीर – फैजल इक़बाल (तिरहुत)
• ऋषभ सिंह – रोनित सिंह (भागलपुर)
3) बालक U-17 (Singles)
सेमीफाइनलिस्ट:
• पराग सिंह (मुंगेर)
• काव्य कश्यप (तिरहुत)
• असदुल्ला (मुंगेर)
• इशांत राज (दरभंगा)
4) बालक U-17 (Doubles)
सेमीफाइनल में प्रवेश:
• पराग सिंह – मोहम्मद अब्दुल्ला (मुंगेर)
• निहार कुमार – आकाश कुमार (पटना)
• विनीत कुमार – आर्यन कुमार (पूर्णिया)
• काव्य कश्यप – रहमत आलम (तिरहुत)
5) बालक U-19 (Singles)
सेमीफाइनल में स्थान:
• गगन गुंज (तिरहुत)
• ईशान झा (मगध)
6) बालक U-19 (Doubles)
सेमीफाइनल में पहुंचे खिलाड़ी:
• आयुष राज – गगन गुंज (तिरहुत)
• सुयश राज – शशांक राज (दरभंगा)
• गणेश राय – राज भारद्वाज (भागलपुर)
• प्रत्यूष – प्रिंस (पटना)
7) बालक U-19 (Singles, दूसरा वर्ग)
• गणेश कुमार राय (भागलपुर)
• प्रत्यूष कुमार (पटना)
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि अब तक प्रतियोगिता अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक चल रही है। विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया जा रहा है।


