भागलपुर जिले के कदवा थाना क्षेत्र में अपहरण और फिरौती की घटना के बाद पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में दोनों अपहृतों को सुरक्षित बरामद कर लिया। मामला उस समय सामने आया जब अजय कुमार, मधेपुरा ने कदवा थाना को सूचना दी कि उनके भाई और उसके दोस्त का अपहरण कर कोशी दियारा में बंधक बनाकर रखा गया है। अपराधियों ने पीड़ित के व्हाट्सएप से कॉल कर 2 लाख रुपए फिरौती की मांग भी की।
एसपी नवगछिया ने बनाई विशेष टीम
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नवगछिया ने तुरंत
- पुलिस उपाधीक्षक (साइबर),
- कई थानों के थानाध्यक्ष,
- और DIU टीम
को शामिल करते हुए स्पेशल टीम गठित की।
मानवीय + तकनीकी रिसर्च का परिणाम, अपहृत कुछ ही घंटे में बरामद
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन और दियारा क्षेत्र में गश्त बढ़ाई।
कुछ ही घंटों में दोनों अपहृतों को नवीनगर पुनामा से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
पैसों के लेन-देन से जुड़ा था पूरा मामला
प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ:
- अपहृत के दोस्त बिट्टू झा और अपहरणकर्ताओं के बीच पैसे का विवाद था।
- बिट्टू झा द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल पर ही दोनों नवगछिया जा रहे थे।
- इसी दौरान अपराधियों ने दोनों को बंधक बना लिया और बिट्टू झा से पैसा वसूलने का दबाव बनाने के लिए अपहरण की योजना बनाई।
अभियुक्तों की पहचान हो चुकी, छापेमारी जारी
पुलिस ने बताया कि कांड में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।


