Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! पालतू डॉगी के साथ करने जाएं शॉपिंग, मॉल वाले करेंगे स्वागत

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 11, 2023
GridArt 20231011 170451066

आजकल पालतू कुत्तों को लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत बड़े मेट्रो शहरों में मारपीट और विवादों की खबरें सामने आती है। सोसायटी की लिफ्ट में कुत्तों को ले जाने पर होने वाले विवादों के वीडियो भी आए दिन वायरल होते हैं। ऐसे में बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक मॉल में पालतू कुत्तों को ले जाने पर स्वागत किया जाता है। इसके पीछे मॉल प्रबंधन ने कारण भी बताया है।

अचानक मॉल को हुआ ये फायदा

न्यूज साइट टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिनटेक डेवलपर और पशु प्रेमी मनीष कुमार कहते हैं कि मॉल मालिकों के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि अक्सर अपने पालतू जानवरों के कारण लोगों को बाहर जाने की योजना बदलनी पड़ती है। अगर मॉल पालतू जानवरों के लिए अपने दरवाजे खोलते हैं, तो यह न केवल मॉल में फुटफॉल (ज्यादा लोगों की आमद) बढ़ाएगा बल्कि लोगों को उनके प्यारे डॉगी के साथ शॉपिंग का मजा भी देगा।

पालतू जानवरों के लिए मिलेगी ट्रॉली

रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा रोड में वेगा सिटी मॉल ने जून 2023 में अपने मॉल में पालतू जानवरों (कुत्ते और बिल्लियों) का स्वागत किया है। मॉल पालतू जानवरों के लिए ट्रॉलियां भी देते है, जिससे ग्राहकों को उनके प्यारे पालतू साथी के साथ खरीदारी करने की बेहतरीन मौका दे रहा है। इसके बाद ब्रिगेड ग्रुप और फोरम मॉल के अधिकारियों ने कहा है कि वे भी अपने मॉल में पालतू जानवरों को अनुमति देने की योजना बना रहे हैं।

मॉल प्रबंधन ने कही ये बात

वेगा सिटी मॉल के प्रबंधक अजित खेमका ने बताया है कि पालतू जानवरों को लाने की अनुमति देने के बाद हमारे ग्राहकों की प्रतिक्रिया जबरदस्त है। हम हर महीने 200 से 300 ऐसे लोगों को देख रहे हैं, जो अपने पालतू जानवरों के साथ मॉल में आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर यह संख्या काफी ज्यादा होती है।

कुछ समय पहले हुई थी चर्चा

रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में फोरम मॉल के उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने मॉल में पालतू जानवरों के साथ लोगों के आने की बात की वकालत की थी। शॉपिंग सेंटर्स नेक्स्ट 2023 इवेंट में उन्होंने कहा कि एक प्रगतिशील मॉल डेवलपर्स को पालतू जानवरों के ग्राहकों के आने पर एक बड़ा बदलाव हो सकता है। इससे पशुओं के प्रति प्रेम भी बढ़ेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *