पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन रहा। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। मगर सत्र के सबसे महत्वपूर्ण दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तेजस्वी दिल्ली में, RJD विधायक से सवाल पूछते ही बिगड़े बोल
तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने और सदन से गैरहाजिर रहने को लेकर जब मीडिया ने RJD विधायक भाई वीरेंद्र से सवाल पूछा तो वे भड़क उठे।
मीडिया के पूछने पर उन्होंने मर्यादा तोड़ते हुए कहा—
“पगला गया है का रे?”
यह बोलकर वे वहाँ से निकल गए। उनके इस बयान को लेकर फिर राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रियाएँ तेज हो गई हैं।
भाई वीरेंद्र का विवादों से पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब भाई वीरेंद्र की भाषा और शैली विवादों में आई हो।
1. चुनाव से पहले सचिव को धमकाने का मामला
मनेर विधानसभा के एक सचिव को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया था।
2. मतदान केंद्र पर दारोगा को हड़काने की घटना
विधानसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र पर चुनाव ड्यूटी में तैनात दारोगा को उन्होंने फटकार लगाई थी।
वीडियो में वे कहते दिखे थे—
“सरकार बदलने जा रही है…”
यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाया था और एनडीए दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
आज फिर वही अंदाज सदन में नजर आया
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी भाई वीरेंद्र का वही तीखा अंदाज दिखा। तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाने पर उनकी प्रतिक्रिया ने एक बार फिर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानबाजी को गर्म कर दिया है।


