समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे एक युवक को परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया, फिर बीच बाजार उसे अपमानित करते हुए बाल और आधी मूंछ मुंडवा दी। इसके बाद गांव में जुलूस की तरह घुमाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक वैशाली जिले का रहने वाला है और रात के समय मुसापुर गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। जैसे ही घरवालों को इसकी भनक लगी, उन्होंने युवक को पकड़ लिया। कुछ देर में आसपास के लोग भी जमा हो गए और मामले ने भीड़ का रूप ले लिया।

बीच सड़क पर दी गई सजा, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक जमीन पर बैठा है और कई लोग उस पर तंज कस रहे हैं। कोई जूते की माला पहनाने की बात कर रहा है तो कोई और सजा देने की सलाह दे रहा है। युवक बिना विरोध किए चुपचाप सब सहता रहा। इसके बाद गांववालों ने उसके बाल और आधी मूंछ मुंडवाकर उसे पूरे गांव में घुमा दिया।
घटना का वीडियो गांव के ही किसी युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। लोगों में इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे परिजनों की नाराजगी मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे कानून हाथ में लेने की घटना बता रहे हैं।
पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया
घटना की सूचना मिलने के बाद घटहो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ से युवक को सुरक्षित निकाला और थाने ले आई। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गांव में जिस तरह भीड़ ने खुद निर्णय लेकर युवक पर कार्रवाई की, वह पूरी तरह से गलत है। किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार कानून के खिलाफ है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय
जिन लोगों ने वीडियो देखा है, वे इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। घटना के बाद से मुसापुर गांव में तनाव जैसा माहौल बना हुआ है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। थाना क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि कोई विवाद आगे न बढ़े।
निष्कर्ष
मामला जिस भी स्वरूप में हो, भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति को सरेआम अपमानित करना कानून व्यवस्था के लिए बड़ा सवाल है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान में जुट गई है और पीड़ित युवक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


