दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के पहले चरण के आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़े वादे किए और कहा कि आने वाले समय में बिहार का विकास तेज गति से होगा। शाह ने कहा कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर, नई रेल लाइन परियोजनाएं और रामायण सर्किट जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट राज्य की तस्वीर बदल देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है और एनडीए की सरकार बनने पर विकास की रफ्तार और बढ़ेगी।
अमित शाह के मुख्य वादे
डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना
नई रेललाइन परियोजनाएं
रामायण सर्किट का विस्तार
मिथिला और दरभंगा को उद्योग और पर्यटन हब बनाने का संकल्प
शाह ने कहा कि इन योजनाओं से बिहार में रोजगार के नए अवसर बनेंगे और युवाओं के लिए भविष्य सुरक्षित होगा।
विपक्ष पर तीखा हमला
अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लालू-राबड़ी राज भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए जाना जाता था। उन्होंने चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, वर्दी घोटाला और बाढ़ राहत घोटाला का जिक्र करते हुए पूछा कि जनता को इनके शासन में क्या मिला?
उन्होंने कहा,
“मोदी और नीतीश कुमार के शासन में कोई घोटाला नहीं हुआ। एनडीए जनता की चिंता करता है, विपक्ष सिर्फ परिवार और सत्ता की चिंता करता है।”
घुसपैठ और सुरक्षा मुद्दा छाया
शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा और कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी घुसपैठियों को संरक्षण देते रहे, जबकि एनडीए सरकार देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखती है।
उन्होंने कहा,
“हम देश से चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे।”
बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प
गृहमंत्री ने कहा कि बिहार को विकसित बनाने का काम सिर्फ एनडीए ही कर सकती है। उन्होंने लोगों से मोदी सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए एनडीए उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।
मिथिला में जोश भरने का प्रयास
अमित शाह की यह सभा दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में चुनावी माहौल को और गरमाने के लिए आयोजित की गई थी। शाह ने विकास, सुरक्षा, महिलाओं के सशक्तिकरण और उद्योग आधारित योजनाओं पर जोर देते हुए जनता से समर्थन मांगा।


