‘लालू का अपना इतिहास रहा है, वह खुद सजायाप्त हैं’ — रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो पर बोले दिलीप जायसवाल

पटना: बिहार की चुनावी सरगर्मी के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रीतलाल यादव के समर्थन में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए रोड शो और प्रचार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का इतिहास सबके सामने है और वह खुद सजायाप्त नेता रहे हैं, इसलिए उनका ऐसा व्यवहार कोई नई बात नहीं है।

दिलीप जायसवाल ने कहा,
“लालू जी का अपना इतिहास रहा है। वह खुद सजायाप्ता रहे हैं, इसलिए उनका ऐसा स्वभाव होना स्वाभाविक है।”

तेजस्वी–तेजप्रताप पर भी साधा निशाना

जायसवाल ने आरजेडी सुप्रीमो के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच चल रही कथित खींचतान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने परिवार को नहीं संभाल सकते, वे राज्य चलाने का दावा कैसे कर सकते हैं।

उन्होंने कहा,
“जो परिवार को संभाल नहीं सकते, वह बिहार को संभालने के बारे में सोच भी नहीं सकते। महागठबंधन में जो मतभेद और बिखराव है, उससे साफ है कि वह समाज को साथ लेकर नहीं चल सकते।”

महागठबंधन पर हमला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा के दौरान महागठबंधन में जो स्थिति देखने को मिली, वह बताती है कि यह गठबंधन कभी एकजुट होकर आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने दावा किया कि बिहार के मतदाता यह सब देख रहे हैं और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं।

तेज प्रताप के NDA संपर्क की अटकलों पर सफाई

तेज प्रताप यादव के NDA से संपर्क में होने की चर्चा पर जायसवाल ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
उन्होंने कहा,
“तेज प्रताप जी से हमारा कोई संपर्क नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत एजेंडा हो सकता है, लेकिन बीजेपी का इससे कोई संबंध नहीं है।”

ललन सिंह के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के वायरल वीडियो पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा।

जायसवाल ने कहा,
“वीडियो क्लिप में कितना दिख रहा है और असल में क्या कहा गया, यह देखना होगा। जब तक पूरी सच्चाई सामने न आए, तब तक टिप्पणी करना उचित नहीं है।

  • Related Posts

    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading