ललन सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस — मोकामा रैली में विरोधी वोटरों को रोकने के बयान पर केंद्रीय मंत्री घिरे

पटना, 4 नवम्बर 2025: बिहार के मोकामा में आयोजित एक चुनावी सभा के बाद केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता ललन सिंह को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा है कि सभा के दौरान विपक्षी समर्थकों को मतदान करने से रोके जाने के निर्देश जैसी बात कही गई — जिसे आचार संहिता का संभावित उल्लंघन माना जा रहा है। आयोग ने ललन सिंह से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है।

क्या कहा गया — वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है

रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में ललन सिंह कथित तौर पर समर्थकों से कहते दिख रहे हैं कि कुछ लोगों को मतदान के दिन घर से नहीं निकलने देना चाहिए, “इन्हें घर में बंद कर दिया जाए” और अगर कोई बहुत विरोध करे तो “उसे साथ लेकर वोट गिरवाने के लिए ले जाओ” — यह उल्‍लेखनीय अंश वायरल क्लिप में सुने जा सकते हैं। वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर विभिन्न पक्ष अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं।

चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

इलेक्शन कमिशन ने उक्त वीडियो और बयानों की जांच के आदेश के साथ ललन सिंह को नोटिस भेजा है और 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण माँगा है। आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान मतदाता को स्वतंत्र और भयमुक्त तरीके से मतदान का अधिकार सुनिश्चित करना चुनावी नियमों की बुनियादी बात है, और यदि किसी नेता के बयानों से मतदाताओं पर दबाव बनता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ — RJD ने साधा निशाना

वायरल क्लिप के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ललन सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह मतदाता भयभीत करने की कोशिश है। RJD ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर तथा बयान जारी कर इलेक्शन कमीशन पर कटाक्ष भी किया और कहा कि आयोग को इस तरह के मामलों में कड़ा रवैया अपनाना चाहिए।

मोकामा की सियासत और चुनावी संदर्भ

मोकामा विधानसभा सीट पर इस बार सियासत तेज है—यह सीट परंपरागत रूप से हाई-प्रोफ़ाइल रही है और एनडीए तथा महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। अनंत सिंह के जेल में रहने के बावजूद एनडीए की मुहिम जोर-शोर से चल रही है और केंद्रीय नेता रैलियों के ज़रिये प्रचार कर रहे हैं। ऐसे माहौल में किसी भी विवादित बयान का राजनीतिक प्रभाव बढ़ सकता है।

स्टेटस:

  • चुनाव आयोग ने ललन सिंह से 24 घंटे में जवाब माँगा है।
  • वायरल वीडियो की प्रामाणिकता पर चर्चा और राजनीतिक चौकसी जारी है।

नोट: यह खबर उपलब्ध स्रोतों और वायरल क्लिप के आधार पर संकलित की गई है। संबंधित पक्षों द्वारा दी जाने वाली आधिकारिक सूचनाएँ जैसे-जैसे उपलब्ध होंगी, उन्हें अपडेट किया जाएगा।

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading