प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में महिलाओं ने सजाई रंगोली, गूंजा गीत ‘मोदी आयेंगे’
भागलपुर | 3 नवंबर 2025 | भागलपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडेय ने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में भागलपुर के अधिवक्ताओं से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में श्री पांडेय के प्रति पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
अधिवक्ताओं से बोले रोहित पांडेय — “न्याय व्यवस्था समाज की आधारशिला”
श्री पांडेय ने कहा कि न्याय व्यवस्था समाज की नींव है और अधिवक्ता वर्ग सदैव न्याय एवं जनसेवा के मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी से सुशासन और विकास की दिशा और मजबूत होगी।
इस दौरान ओम प्रकाश तिवारी, ओम भास्कर, बिरेश मिश्रा (जिला अध्यक्ष, विधि मंडल भागलपुर), भोला मंडल, नभय चौधरी, आशुतोष (डीलू), राकेश तोमर सहित भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ताओं ने कहा कि वे “विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के लिए कमल के निशान पर मतदान कर एनडीए को विजयी बनाएंगे।”
चंपानगर में एनडीए प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान
अधिवक्ताओं से संवाद के बाद श्री पांडेय ने चंपानगर मंडल के ललमटिया, पीपरपांती, पासी टोला, कुंडी टोला, गोलदार पट्टी, सुभाष चौक, शिशु वाटिका, सीटीएस रोड, बाबू टोला, सुजापुर एवं घोषी टोला क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं और क्षेत्रीय अपेक्षाओं को सुना।
उन्होंने कहा —
“जनता का यह अटूट विश्वास और आत्मीय सहयोग हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। सुशासन, विकास और स्थायी प्रगति की दिशा में जनता-जनार्दन का यह समर्थन निश्चित रूप से सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
श्री पांडेय ने सभी मतदाताओं से अपील की —
“आगामी 11 नवंबर को EVM क्रमांक 03 पर कमल के फूल वाला बटन दबाकर भागलपुर विधानसभा में परिवर्तन लाएं और सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करें।”
मोदी स्वागत की तैयारियों में जुटीं महिलाएं, गूंजा ‘मोदी आयेंगे’ का स्वर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन एवं स्वागत की तैयारियों के तहत आज हवाई अड्डा मैदान में भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियों के संयोजन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने रंगोली सजाई और मंगलगान प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व सांसद अनंत ओझा, एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार उपस्थित रहे।
महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता गोस्वामी, कल्पना सिंह, कामिनी तिवारी, सपना तिवारी, अंजना प्रकाश, श्वेता सुमन, नीतू चौबे, लक्ष्मी सिंह, रंकू वर्मा, संगीता सिन्हा, डॉली मंडल, रूपा साह सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
श्वेता सुमन द्वारा रचित गीत “मोदी आयेंगे, आयेंगे मोदी आयेंगे” पूरे कार्यक्रम में गूंजता रहा।
उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु जन-जन से अपील की और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को दोहराया।
महिलाओं ने ₹10,000 की महिला आत्मनिर्भर योजना, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’, तीन तलाक समाप्ति, एवं एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में कहा —
“मोदी हैं तो मुमकिन है।”


