भागलपुर | 3 नवंबर 2025 | बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भागलपुर मध्यानिषेध थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान जगदीशपुर बाजार के पास एक टेम्पू से मशालेदार देशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।
200 एमएल पैक में 173 लीटर से अधिक देशी शराब जब्त
वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने दो प्लास्टिक बोरे और ड्राइवर सीट के नीचे बने तहखाने से शराब के पाउच बरामद किए।
कुल 867 पीस (200 एमएल क्षमता वाले पाउच) में भरी मशालेदार देशी शराब (कुल 173.4 लीटर) जब्त की गई।
बरामद शराब का अनुमानित मूल्य ₹52,020 आंका गया है।
अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान इस प्रकार है —
- नाम: राम कुमार
- आयु: 19 वर्ष
- पिता का नाम: प्रभु पासी
- पता: दारे, थाना पोरिया, जिला गोड्डा (झारखंड)
टीम में शामिल अधिकारी
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष मध्यानिषेध थाना के साथ
- एएसआई बालकेश्वर राम,
- मद्यनिषेध सिपाही, तथा
- गृहरक्षक बल के जवान शामिल थे।
शराबबंदी को प्रभावी बनाने की कार्रवाई जारी
मद्यनिषेध विभाग, भागलपुर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसका उद्देश्य जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करना और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है।


