दरभंगा में योगी आदित्यनाथ की जनसभा, विपक्ष पर हुए हमलावर, एनडीए प्रत्याशियों की जीत का लिया वादा

दरभंगा, 3 नवंबर 2025

दरभंगा में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

राजद-कांग्रेस पर हमला: “सिर्फ अपने परिवार का विकास किया”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार ने राजद-कांग्रेस का शासन देखा है, जिसमें केवल “अपने परिवार का विकास” हुआ। उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा—

“लालू यादव ने जनता के अधिकारों पर डाका डाला, घोटाले पर घोटाले किए, गरीबों की जमीन हड़पी और आज फिर नौकरी देने का झांसा दे रहे हैं। बिहार की जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली।”

“उत्तर प्रदेश अपराध विहीन, माफिया मुक्त राज्य”

सीएम योगी ने अपने प्रदेश की कानून-व्यवस्था का उदाहरण देते हुए कहा—

“आज उत्तर प्रदेश में एक भी माफिया नहीं बचा। जो कुछ बचे हैं, उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में भी माफिया मानसिकता वाले लोगों को किसी भी हाल में जीतने नहीं देना चाहिए।

“एनडीए को जिताएं, घुसपैठियों को भगाएं”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार ही राज्य और देश की सुरक्षा की गारंटी है।

“हमारी सरकार घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेगी। जो राष्ट्रविरोधी ताकतों को बढ़ावा देते हैं, उन्हें बिहार की धरती पर पनपने नहीं देना है।”

“विकसित बिहार के लिए जरूरी है एनडीए सरकार”

योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है।

“अगर गलती से भी विपक्ष सत्ता में आया तो बिहार फिर से पिछड़ेपन की ओर लौट जाएगा।”

“बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे”

सभा के अंत में योगी आदित्यनाथ ने लोगों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा—

“हम सबकी एकता जरूरी है। बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।”

जनसमर्थन की अपील

मुख्यमंत्री ने मंच से जनता से हाथ उठाकर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन की हामी भरवाई और कहा—

“आप सभी कहिए, इन्हें जीत की माला पहनाइएगा ना?”
सभा में मौजूद लोगों ने जोश के साथ हाथ उठाकर “हां” में जवाब दिया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading