भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का जनसंपर्क अभियान तेज, बोले — “विकास और सौहार्द मेरा संकल्प”

भागलपुर | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को भागलपुर में अपने जनसंपर्क अभियान को और धारदार बना दिया।

उन्होंने शहर के वार्ड संख्या 48 से लेकर 51 और 27 तक दर्जनों मोहल्लों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और आगामी 11 नवम्बर को ईवीएम के बटन नंबर एक पर वोट देने की अपील की।

अजीत शर्मा ने अपने दौरे के दौरान शिवपुरी कॉलोनी, कैलाशपुरी कॉलोनी, शीतला स्थान, मिरजानहाट चौक, वारसलीगंज, महमदाबाद, टावर चौक, माणिकपुर, मायागंज सामुदायिक भवन, मस्जिद लेन, कुप्पाघाट रोड, मुस्तफापुर इमामबाड़ा, दुर्गास्थान, ललमटिया चौक सहित कई इलाकों का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा —

“भागलपुर में मैंने हमेशा विकास और सौहार्द को प्राथमिकता दी है। हर वार्ड में सड़क, नाला और पेयजल की व्यवस्था कराई। शहर को रोशनी देने के लिए विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाया। अब हमारा लक्ष्य है — हर घर की महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह सहयोग और युवाओं के लिए उद्योग व रोजगार का सृजन।”

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर भागलपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का मॉडल जिला बनाया जाएगा।

जनसंपर्क के दौरान समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र के लोगों ने भरोसा जताया कि विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए वे एक बार फिर अजीत शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।

अभियान में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे। प्रमुख रूप से मुन्ना कुमार झा, काली साह, मोनू साह, राजा, राजन कुमार, बबलू साह, पप्पू साह, सुशील कुमार साह, शंकर सिंह, राकेश किशोर, अमन साह, दीपक कुमार, राजेश कुमार सिंह, ऋषि रंजन, गौतम सिंह, सोईन अंसारी, सीमू खान, निकेश कुमार, प्रवीण कुमार, अभिमन्यु यादव, मो. शकील, मो. शिराज, मो. पिंटू, मो. तलामुल, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading