सुल्तानगंज: करहरिया हाई स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

भागलपुर | भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। आगामी 3 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करहरिया पंचायत स्थित हाई स्कूल मैदान में एक वृहद चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे निर्धारित है।


प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारी

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
जनसभा स्थल पर हेलीपैड निर्माण, मंच साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।


जदयू और भाजपा नेताओं ने किया स्थल का निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे जदयू विधायक प्रत्याशी प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष महेश दास, भाजपा नेता चंदन कुमार और भाजपा नेत्री डॉ. अलका चौधरी ने तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग उनके संबोधन को सुनने के लिए उत्सुक हैं।


स्थानीय नेताओं ने जताया उत्साह

जदयू जिलाध्यक्ष महेश दास ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उनकी जनसभा में जनता का जोश यह साबित करेगा कि लोग अब भी विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं।”
वहीं, भाजपा नेत्री डॉ. अलका चौधरी ने कहा कि “सुल्तानगंज में मुख्यमंत्री का आगमन हमारे लिए सम्मान की बात है। हम सबकी कोशिश है कि कार्यक्रम सफल और ऐतिहासिक बने।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading