भागलपुर | भागलपुर शहर के खलीफाबाग चौक स्थित ठाकुरबाड़ी के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब दुकान के सामने गाड़ी लगाने को लेकर दो परिवारों के बीच भीषण मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के महिला और पुरुष बीच सड़क पर आमने-सामने आ गए और हाथापाई के साथ चाकूबाजी तक की नौबत आ गई।
घंटेभर सड़क पर मचा रहा हंगामा, जुटी सैकड़ों की भीड़
देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। स्थिति बेकाबू होती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों परिवारों के सदस्यों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दुकान के सामने गाड़ी लगाने से भड़का विवाद
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक पक्ष ने दुकान के सामने गाड़ी लगाने पर आपत्ति जताई।
इस बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज अस्पताल) भेजा गया है।
पहले भी हो चुका झगड़ा, पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच काफी दिनों से आपसी तनातनी चल रही थी और इससे पहले भी एक बार झगड़ा हो चुका है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


