गंगा का कहर: इंग्लिश गांव में तेज कटाव से दहशत, घोषपुर मध्य विद्यालय के पीछे मिट्टी धंसने से तबाही — समाजसेवी विजय यादव ने निजी कोष से वैकल्पिक रास्ता निर्माण में की मदद

भागलपुर | 1 नवंबर 2025: गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव ने भागलपुर जिले के इंग्लिश गांव में एक बार फिर तबाही मचा दी है। घोषपुर मध्य विद्यालय के पीछे लगातार हो रहे कटाव और मिट्टी धंसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीते 24 घंटों में नदी किनारे की बड़ी मात्रा में मिट्टी बह जाने से कई घर और सार्वजनिक स्थल खतरे की जद में आ गए हैं।

IMG 20251101 WA0105

ग्रामीणों ने बताया कि इंग्लिश गांव, घोषपुर और आसपास के कई इलाकों में गंगा अब बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। विद्यालय के पुराने खेल मैदान का हिस्सा पूरी तरह नदी में समा गया है। लोगों को आशंका है कि यदि जल्द ही बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ तो दर्जनों घर और स्कूल भी बहाव में समा सकते हैं।

सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कटाव क्षेत्र के आसपास न जाएं और सतर्क रहें।

इसी बीच, कटाव की जानकारी मिलते ही समाजसेवी विजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों से बातचीत की और संबंधित विभागों से तत्काल रिंग बांध निर्माण शुरू करने की मांग की।

विजय यादव ने कहा —

“कटाव पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत रोधी कार्य शुरू करे, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।”

कटाव के कारण मुख्य सड़क धंस जाने से गांव का संपर्क भी टूट गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विजय यादव ने अपने निजी कोष से वैकल्पिक रास्ता निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग दिया, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिल सके।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी रिंग बांध और तटबंध निर्माण शुरू किया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की आपदा से बचा जा सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading