केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने किया उद्घाटन, नेताओं ने कहा — भागलपुर में फिर खिलेगा कमल
भागलपुर | 1 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी रोहित पांडेय के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन आकाशवाणी चौक पर किया गया। कार्यक्रम में समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा परिसर ‘अबकी बार NDA सरकार’ के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अनंत ओझा, भागलपुर सांसद अजय मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, एचएएम जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, भाजपा संगठन महामंत्री (झारखंड) कर्मवीर जी, भाजपा जिला प्रभारी राजेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय वर्मन, और भागलपुर की महापौर वसुंधरा लाल सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।

स्थानीय नेताओं अजय प्रकाश, रजनीश शाह, बृजेश शाह और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को उत्सव का रूप दे दिया।
सभा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि भागलपुर की जनता विकास और सुशासन के मुद्दे पर एकजुट है। इस बार जनता कमल खिलाने के मूड में है, और NDA उम्मीदवार रोहित पांडेय की जीत तय मानी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि “भागलपुर ने हमेशा विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है। यह चुनाव बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा।”
इस अवसर पर रोहित पांडेय ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा —
“यह कार्यालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि भागलपुर के विकास, सुशासन और सशक्त भविष्य का केंद्र है। हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे और भागलपुर को बिहार का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।”
कार्यक्रम के अंत में समर्थकों ने एक स्वर में संकल्प लिया —
“भागलपुर में कमल खिलेगा, बिहार में NDA जीतेगा।”


