पीरपैंती विधानसभा की सामान्य प्रेक्षक आर. मिली ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, ली सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा

भागलपुर, 1 नवंबर 2025।बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनजर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेक्षकों द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में 154-पीरपैंती (अजा) विधानसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक श्रीमती आर. मिली ने शुक्रवार को कहलगांव प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों पर रेम्प, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, महिला-पुरुष शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए सुलभ मार्ग और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

श्रीमती मिली ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुगमता, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर कहलगांव प्रखंड के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: BJP नेता को लगी गोली हर्ष फायरिंग से चली, अस्पताल से ही होगी गिरफ्तारी

    Continue reading
    बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सियासी भूचाल, NDA के अंदर भी उठी बगावती आवाज; मांझी ने कहा—“गरीबों पर नहीं, माफियाओं पर चलना चाहिए था”

    Continue reading