भागलपुर, 1 नवंबर 2025।बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (कोशी स्नातक) एवं जिला पदाधिकारी, भागलपुर ने बताया कि योग्य स्नातक मतदाता 6 नवंबर 2025 तक अपना आवेदन दे सकते हैं।
आवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या पदाभिहित पदाधिकारी के समक्ष कार्यालय अवधि में जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन समर्पित कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया केवल उन स्नातकों के लिए है, जिनके नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं या जिनका नाम किसी कारणवश हट गया है। ऐसे योग्य मतदाता निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन देकर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कर सकते हैं।


