भागलपुर, 23 अक्टूबर 2025: हबीबपुर थाना क्षेत्र में दिवाली की रात पोस्टर फाड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक केस पुलिस के बयान पर दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है।
घटना में शामिल पाए गए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की रात एसएसपी हृदय कांत ने थाना परिसर में ही शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और बुधवार को फिर से पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की। समिति के सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल के पास अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और कहा कि माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार की रात हुई घटना के बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया।


