बेगूसराय/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बुर्का को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “जिन्हें मतदान केंद्र पर बुर्का उठाने में शर्म आती है, उन्हें एयरपोर्ट पर मुंह दिखाने में कोई दिक्कत नहीं होती। अगर शक होगा, तो बूथ पर बुर्का जरूर उठवाया जाएगा, क्योंकि यह देश बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलता है।”
कांग्रेस-आरजेडी पर तीखा हमला
पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज सिंह ने इंडी गठबंधन, कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“भारत में ये इंडी गठबंधन बिहार में लालू यादव और कांग्रेस घुसपैठियों के बल पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने घुसपैठियों को ही मुसलमानों का प्रतिनिधि मान लिया है। आने वाले दिनों में जब एनडीए की सरकार बनेगी, तब एक-एक को चुनकर बिहार से बाहर करेंगे। उन्हें कोई बचाने नहीं आएगा।”
बुर्का विवाद पर क्या बोले गिरिराज सिंह?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बांग्लादेशी मुसलमानों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे एसआईआर (SIR) जैसे मामलों में इन्हीं के लिए हंगामा करते रहे हैं।
गिरिराज सिंह बोले,
“बुर्का पर हंगामा क्यों हो रहा है? यह कौन-सा इस्लामिक देश है? यह देश बाबा साहेब के संविधान से चलता है। पासपोर्ट या आधार कार्ड बनवाने के लिए चेहरा दिखाना पड़ता है, एयरपोर्ट पर भी बुर्का उठाकर चेहरा दिखाते हैं, तो फिर मतदान केंद्र पर क्यों नहीं? अगर हमें शक होगा, तो बुर्का उठवाकर पहचान की जाएगी।”
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को “नेपो बॉय” बताते हुए कहा,
“ये बड़े बाप का बेटा है, जिसे न दलित से मतलब है, न महादलित से। अभी घूमने गए थे और वहीं से वर्चुअल तरीके से उम्मीदवार तय कर रहे हैं। ऐसे लोगों को राजनीति की जमीनी समझ नहीं है।”
सीएम उम्मीदवार को लेकर बोले गिरिराज सिंह
बिहार चुनाव में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अभी गठबंधन के चेहरे हैं।
उन्होंने कहा, “जैसे एनडीए के सांसदों ने नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री चुना, वैसे ही चुनाव के बाद सभी विधायक मिलकर मुख्यमंत्री का चयन करेंगे।”
बेगूसराय की सातों सीटों पर जीत का दावा
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बेगूसराय जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है। उन्होंने कहा,
“विपक्षी गठबंधन में न एकजुटता है, न नीति, न नीयत। इस बार का प्रदर्शन 2010 के चुनाव से भी बेहतर होगा।”


