भागलपुर, 18 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भागलपुर पुलिस ने सघन वाहन जांच और छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
इसी कड़ी में बाईपास थाना पुलिस ने खुटाहा रेलवे हाल्ट के पास दो अपराधियों को 72.275 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेश यादव और धनराज यादव, निवासी खुटाहा, थाना बाईपास, जिला भागलपुर, के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अवैध शराब की बड़ी खेप ले जा रहे थे, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। मौके से बरामद शराब को जब्त कर लिया गया।
डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश यादव पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें:
- बाईपास थाना कांड सं. 18/25
- लोदीपुर थाना कांड सं. 85/17 एवं 86/17
शामिल हैं। इसके अलावा राजेश यादव जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।
इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम पिस्ता निवासी दिलीप चौधरी को 5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब और अपराध पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है और ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी लगातार की जाएगी।


