सन्हौला में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, मतदान के लिए लोगों को किया प्रेरित

भागलपुर, 18 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत भागलपुर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सन्हौला प्रखंड में एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आगामी चुनाव में उच्च मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करना है।

रैली में प्रखंड प्रशासन के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। उन्होंने नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और सभी मतदाताओं से अपील की कि वे 11 नवंबर 2025 को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। रैली में शामिल लोगों ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए शपथ ली कि वे न केवल खुद मतदान करेंगे, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रखंड अधिकारीयों ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव में हर एक मत की महत्ता है और सभी मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। रैली के उपरांत प्रतिभागियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे और उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    जमुई का नागी-नकटी अभयारण्य प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा ठिकाना, मंगोलिया से B08 कॉलर वाला राजहंस फिर लौटा

    Continue reading
    मुजफ्फरपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: BJP नेता को लगी गोली हर्ष फायरिंग से चली, अस्पताल से ही होगी गिरफ्तारी

    Continue reading