पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा फैसला लिया है।लंबे मंथन और महागठबंधन के अंदर चल रही सियासी खींचतान के बाद सहनी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।
गौड़ा बौराम सीट से हटे सहनी
पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुकेश सहनी दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम सीट से मैदान में उतरेंगे।वीआईपी की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया था कि वे शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे,लेकिन नामांकन के अंतिम दिन राजद प्रत्याशी अफजल अली ने उसी सीट से पर्चा भर दिया।
इसके बाद सहनी ने खुद चुनावी दौड़ से बाहर होने की घोषणा कर दी।
“उपमुख्यमंत्री बनना है लक्ष्य”
मुकेश सहनी ने कहा कि उनका उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि महागठबंधन की सरकार बनाना है।उन्होंने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो वे उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं।सहनी ने राज्यसभा भेजे जाने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया।
भाई संतोष सहनी को दिया मौका
गौड़ा बौराम सीट से पीछे हटने के बावजूद मुकेश सहनी ने इस सीट से अपने भाई संतोष सहनी को मैदान में उतारा है।उन्होंने कहा कि वीआईपी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करेगी।सीट बंटवारे पर सहनी ने कहा कि “सारी बातें एक-दो दिनों में साफ हो जाएंगी।”
महागठबंधन में सुलझा विवाद
जानकारी के अनुसार, सीट बंटवारे पर वीआईपी, राजद और कांग्रेस के बीच गुरुवार रात सहमति बनी थी।गौड़ा बौराम सीट राजद के हिस्से में चली गई, जिसके चलते सहनी को पीछे हटना पड़ा।हालांकि वीआईपी प्रमुख का कहना है कि वे महागठबंधन के भीतर रहकर ही आगे की रणनीति तय करेंगे।


