बिहार विधानसभा चुनाव: भागलपुर जिले में नामांकन का सिलसिला जारी

भागलपुर, 17 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चौथे दिन अनुमंडल क्षेत्र की तीन विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी रही। गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि डिप्टी मेयर समेत नौ लोगों ने नाजिर रसीद कटाई कर चुनाव में हिस्सा लेने की इच्छा जताई।


भागलपुर सीट

भागलपुर सीट से एसयूसीआई-सी के उम्मीदवार सजौर गोबराय निवासी रवि कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। रवि कुमार सिंह एमए-एलएलबी पास हैं और डेढ़ करोड़ की पैतृक संपत्ति के मालिक हैं। पैन होल्डर और आयकर दाता भी हैं। उनके पास नकदी 6 लाख और बैंक बैलेंस भी है। पत्नी के पास नकदी और तीन सोने के गहने हैं। उनका आय का स्रोत प्राइवेट शिक्षक के रूप में अर्जित आय है।

इसी सीट से डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन, धनंजय पांडेय, मनीष कुमार और चंद्रकिशोर साह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नाजिर रसीद कटाई की।


सुल्तानगंज सीट

सुल्तानगंज सीट से एसयूसीआई-सी के उम्मीदवार सुनील कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वे मात्र आठवीं पास हैं, पैन होल्डर हैं, लेकिन आयकर रिटर्न अभी तक जमा नहीं किया। नकदी उनके पास 3 हजार, बैंक में 2200 रुपये हैं। पत्नी के पास 1500 रुपये नकद और बैंक बैलेंस 427 रुपये है। आय का स्रोत गायकी और बटाईदारी खेती है। सुनील कुमार पेशे से रंगकर्मी हैं।


कहलगांव और पीरपैंती सीट

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को अनुज कुमार मंडल ने निर्दलीय रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उपेन्द्र पासवान ने पर्चा भरा। इसके अलावा, कहलगांव सीट से श्रीकांत सिंह ने भी नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटाई की।

पीरपैंती सीट से भाजपा के मुरारी पासवान और डॉ. संजय कुमार रजक ने नामांकन किया। अब तक कुल छह लोगों ने पीरपैंती से नाजिर रसीद कटाई की है।


बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र की संपत्ति में वृद्धि

बिहपुर से भाजपा के निवर्तमान विधायक कुमार शैलेंद्र ने अपने पांच साल के कार्यकाल में संपत्ति में वृद्धि की है। उन्होंने देवघर और सबौर में जमीन खरीदी है। वर्ष 2020 के चुनाव हलफनामे के अनुसार, अब 2025 में देवघर के कुंडा में 2500 वर्गफीट और सबौर के फतेहपुर में 1428 वर्गफीट जमीन ली है। संपत्ति की कुल कीमत 25 लाख और 20 लाख बताई गई है।


उम्मीदवारों की पूरी जानकारी और चुनावी तैयारी

  • अनुमंडल क्षेत्र की तीन विधानसभा सीटों में अब तक कुल नौ लोगों ने नाजिर रसीद कटाई की है।
  • उम्मीदवारों में अनुभवी और संपन्न प्रत्याशी के साथ-साथ युवा और पेशेवर भी शामिल हैं।
  • इस बार चुनावी मैदान में अनुमंडल क्षेत्र की हर सीट पर मुकाबला दिलचस्प दिखाई दे रहा है।

 

विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम पार्टी/स्वतंत्र पेशा/संपत्ति नोट्स
भागलपुर रवि कुमार सिंह एसयूसीआई-सी एमए-एलएलबी, डेढ़ करोड़ पैतृक संपत्ति, आय का स्रोत: प्राइवेट शिक्षक पहले प्रत्याशी, पैन होल्डर और आयकर दाता
भागलपुर सलाहउद्दीन अहसन निर्दलीय डिप्टी मेयर, नाजिर रसीद कटाई
भागलपुर धनंजय पांडेय निर्दलीय नाजिर रसीद कटाई
भागलपुर मनीष कुमार निर्दलीय नाजिर रसीद कटाई
भागलपुर चंद्रकिशोर साह निर्दलीय नाजिर रसीद कटाई
सुल्तानगंज सुनील कुमार एसयूसीआई-सी आठवीं पास, रंगकर्मी, नकद: 3000, बैंक: 2200, पत्नी नकद: 1500, बैंक: 427, आय: गायकी और बटाईदारी खेती पहले नामांकन करने वाले प्रत्याशी
कहलगांव अनुज कुमार मंडल निर्दलीय नामांकन दाखिल किया
कहलगांव श्रीकांत सिंह नाजिर रसीद कटाई
पीरपैंती उपेन्द्र पासवान राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी नामांकन दाखिल किया
पीरपैंती मुरारी पासवान भाजपा नाजिर रसीद कटाई
पीरपैंती डॉ. संजय कुमार रजक भाजपा नाजिर रसीद कटाई
बिहपुर कुमार शैलेंद्र भाजपा देवघर: 2500 वर्गफीट, सबौर: 1428 वर्गफीट, कुल कीमत: 45 लाख निवर्तमान विधायक, नामांकन भरा

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading