भागलपुर, 16 अक्टूबर 2025:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में दिव्यांग मतदाताओं की सार्थक एवं समावेशी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत 17 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे भागलपुर समाहरणालय परिसर में सभी पंजीकृत दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को बताया जाएगा कि मतदान केंद्रों पर उनके लिए कौन-कौन सी सुविधाएं और सहायता व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही, उनसे प्रतिपुष्टि (फीडबैक) प्राप्त कर आवश्यक सुधार संबंधी सुझाव भी लिए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने भागलपुर के सभी दिव्यांग मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सहभागिता और भी सशक्त बन सके।


