पटना | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बिहार में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पटना के दानापुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश और बिहार का केवल भौगोलिक नहीं, बल्कि आत्मा और संस्कृति का अटूट संबंध है।”
योगी ने कहा
“यह रिश्ता वैसा ही अटूट है, जैसा भगवान राम और माता जानकी का है। यूपी और बिहार एक साझी विरासत, एक आत्मा और एक संकल्प से जुड़े हैं।”
‘जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता’
योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा
“1990 से 2005 तक बिहार का जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता। उन्हीं लोगों ने बिहार की आध्यात्मिक भूमि को अपराध और अराजकता की भूमि बना दिया था। नौजवानों को पहचान का संकट झेलना पड़ा था।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 सालों में NDA सरकार ने बिहार को उस कलंक से मुक्त करने का काम किया है और अब डबल इंजन की सरकार को और मजबूती देने की जरूरत है।
‘विकास बनाम गुर्गे’ की बहस छेड़ी जा रही है
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी गठबंधन INDI Alliance पर निशाना साधते हुए कहा
“बिहार में विकास की प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए राजद और कांग्रेस ने ‘विकास बनाम गुर्गे’ की नई बहस शुरू की है। ये लोग फर्जी मतदान को बढ़ावा देना चाहते हैं, ताकि लोकतंत्र को कमजोर किया जा सके।”
उन्होंने कहा कि हर मतदाता को पहचान पत्र दिखाकर ही मतदान करना चाहिए, लेकिन विपक्षी दल विदेशी घुसपैठियों को अधिकार देने की बात करते हैं, जो गरीबों और दलितों के हक पर डकैती है।
‘माफिया जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके’
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपराध पर सख्ती का ज़िक्र करते हुए कहा
“उत्तर प्रदेश में माफिया जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं। जिन लोगों ने अराजकता फैलाई थी, उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि बिहार में भी अपराध और परिवारवाद की राजनीति को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।
‘डबल इंजन सरकार की रफ्तार बनी रहे’
अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की कि बिहार में डबल इंजन की सरकार को फिर से चुना जाए ताकि विकास की रफ्तार कायम रहे।
“जो काम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 सालों में हुआ है, वही गति हमें आगे भी बनाए रखनी है।”
सहरसा में भी दिखा योगी का आक्रामक अंदाज
दानापुर के बाद योगी आदित्यनाथ सहरसा पहुंचे, जहां उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा
“गरीब-कल्याण, न कांग्रेस के एजेंडे में था और न ही आरजेडी के। इनके एजेंडे में सिर्फ परिवार-कल्याण था।”
योगी ने याद दिलाया कि जब कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटा था, तब बिहार ने ही आवाज उठाई थी, लेकिन आज वही आरजेडी कांग्रेस की झोली में गिरवी पड़ी है।


