पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज, तेजप्रताप यादव कल करेंगे महुआ से नॉमिनेशन, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी दाखिल किया पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया जोर पकड़ चुकी है। बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती और संजय यादव मौजूद रहे।
नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने भव्य रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में राजद समर्थक शामिल हुए। समर्थकों ने जगह-जगह पर फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि,
“दो बार राघोपुर की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है और इस बार भी मुझे पूरा विश्वास है कि जनता मालिक तेजस्वी पर भरोसा रखेगी। हमारी सरकार बनने जा रही है और कोई ऐसा परिवार नहीं रहेगा, जिसके एक सदस्य को सरकारी नौकरी न मिले। अपराध और भ्रष्टाचार से बिहार की जनता त्रस्त है। अब जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव तय है।”
उन्होंने जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा कि,
“अब जेडीयू को ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी मिलकर चला रहे हैं। ये तीनों नेता बीजेपी के हाथों बिक चुके हैं। उन्होंने जेडीयू को बर्बाद कर दिया है। अब नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड नहीं बची है।”
तेजप्रताप यादव अब कल करेंगे नामांकन
इधर, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ से नामांकन आज करने का कार्यक्रम टाल दिया है। अब वे 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय से भरा नामांकन
वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज लखीसराय विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद विजय सिन्हा ने खुली जीप में रोड शो किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।



