WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251015 162852959 scaled

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है और नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी बीच भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि वह काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी और इसके लिए जल्द ही स्कैनर अभियान शुरू करेंगी, ताकि लोग उन्हें सहयोग कर सकें।

महिला विकास मंच की अध्यक्ष ने किया समर्थन

महिला विकास मंच की अध्यक्ष वीणा मानवी ने एक वीडियो जारी कर ज्योति सिंह के समर्थन में कहा कि “पावर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह के पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। इसलिए वह स्कैनर जारी करने जा रही हैं ताकि काराकाट की जनता उन्हें चुनाव में मदद कर सके।”

वीणा मानवी ने आगे कहा कि पहले उनके समाज के लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने का हौसला दिया था। पिछले एक साल से ज्योति सिंह काराकाट, नबीनगर और डेहरी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय हैं और लोगों के सुख-दुख में शामिल रही हैं। लेकिन अब चुनाव नज़दीक आते ही कई समर्थक पीछे हट गए हैं।

“ज्योति सिंह किसी भी कीमत पर काराकाट से चुनाव लड़ेंगी। बस जनता का साथ चाहिए,”
– वीणा मानवी, अध्यक्ष, महिला विकास मंच

“जनता से ₹1 सहयोग ही काफी है”

वीणा मानवी ने कहा कि ज्योति सिंह जल्द ही स्कैनर जारी करेंगी ताकि लोग उन्हें “₹1 आशीर्वाद” के रूप में देकर चुनाव में सहयोग कर सकें।

ज्योति सिंह का भावुक संदेश

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा था

काराकाट के देवतुल्य जनता, मैं असमंजस में हूं। आपसे पूछे बिना कोई फैसला नहीं लूंगी। कल मैं आप लोगों के बीच आ रही हूं, एक सवाल लेकर – क्या मैं चुनाव लड़ूं या नहीं? जनता मेरे लिए हमेशा पूजनीय रही है।”

प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद बढ़ी अटकलें

कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जनसुराज पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा कि वह सिर्फ सामाजिक तौर पर उनकी मदद करना चाहते हैं, टिकट की कोई बात नहीं हुई है।

पवन सिंह से जुड़ा विवाद भी सुर्खियों में

इससे पहले लखनऊ में पवन सिंह के घर के बाहर ज्योति सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने पति से मिलने की गुहार लगाती नज़र आई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें