पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में भाकपा (माले) ने मंगलवार को अपने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन माले ने इस कदम से अपनी राजनीतिक स्थिति स्पष्ट कर दी है।
पार्टी का बयान
भाकपा (माले) के राज्य कार्यालय सचिव परवेज ने कहा,
“फिलहाल जिन 18 सीटों पर पार्टी का दावा पक्का है, उनकी सूची जारी कर दी गई है। शेष सीटों को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दलों – राजद, कांग्रेस, वीआईपी और जेएमएम से बातचीत जारी है।”
विशेषज्ञों का मानना है कि उम्मीदवारों की यह पहले ही घोषणा महागठबंधन के भीतर दबाव बनाने और रणनीतिक बढ़त हासिल करने की दिशा में की गई है।
18 सीटों और उम्मीदवारों की सूची
- तरारी (196) – मदन सिंह चन्द्रवंशी
- अगिआंव SC (195) – शिवप्रकाश रंजन
- आरा (194) – कयामुद्दीन अंसारी
- डुमरांव (201) – अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
- काराकाट (213) – अरुण सिंह
- अरवल (214) – महानंद सिंह
- घोषी (217) – रामबली सिंह यादव
- पालीगंज (190) – संदीप सौरभ
- फुलवारी (188) – गोपाल रविदास
- दीघा (181) – दिव्या गौतम
- दरौली (107) – सत्यदेव राम
- जिरादेई (106) – अमरजीत कुशवाहा
- दरौंदा (109) – अमरनाथ यादव
- भोरे (103) – जितेंद्र पासवान
- सिकटा (09) – वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
- वारिसनगर (132) – फूलबाबू सिंह
- कल्याणपुर (131) – रंजीत राम
- बलरामपुर (65) – महबूब आलम
विश्लेषण
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाकपा (माले) की यह सक्रियता महागठबंधन के अंदर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने और गठबंधन के अन्य दलों के लिए रणनीतिक दबाव बनाने का संकेत है। सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने से पहले उम्मीदवारों की घोषणा इस दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।


