भागलपुर विधानसभा चुनाव 2025: व्यय प्रेक्षक नियुक्त, मतदाता 10 से 11 बजे तक कर सकेंगे संपर्क

भागलपुर | 14 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग ने दो व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। इन प्रेक्षकों से निर्वाचन व्यय से संबंधित मामलों में आम नागरिक और प्रत्याशी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक संपर्क कर सकेंगे।

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, श्री अजय डोके (IRS-IT) को विधानसभा क्षेत्र संख्या 152-बिहपुर, 153-गोपालपुर, 154-पीरपैंती (आ.जा.), 156-भागलपुर एवं 158-नाथनगर के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
उनका बेसिक दूरभाष नंबर 0641-2422088 तथा मोबाइल नंबर 8986497144 है।

वहीं, श्री अभिनव डूडी (IDAS) को 155-कहलगांव एवं 157-सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।
उनसे संपर्क हेतु बेसिक दूरभाष नंबर 0641-2422089 और मोबाइल नंबर 8986550743 जारी किया गया है।

दोनों प्रेक्षकों से ईमेल observercellbgp@gmail.com के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि व्यय प्रेक्षक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक नागरिकों और अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति चुनाव व्यय से संबंधित शिकायत या जानकारी सीधे उन्हें दे सकता है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading