भागलपुर: शहर के चर्चित प्लॉटर राकेश हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी दीपेश सिंह उर्फ सुदर्शन सिंह उर्फ सुमन सिसोदिया को पुलिस ने बांका के बाराहाट से गिरफ्तार कर लिया। हबीबपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तारी कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ा दिया।
घटना 30 मई 2023 की है, जब हबीबपुर इलाके में राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब से ही दीपेश फरार था। दीपेश रेलवे में पदस्थापित है और बैजानी का रहने वाला है। गिरफ्तारी में देर होने के कारण कोर्ट ने उसके विरुद्ध गिरफ्तारी, इश्तेहार और कुर्की वारंट जारी किया था। पुलिस जब उसके घर कुर्की के लिए गई थी, तब परिजनों ने दावा किया कि दीपेश का वह घर ही नहीं है।
मुख्य आरोपी कुणाल सिंह अभी भी बेल पर बाहर
इस कांड का मुख्य आरोपी कुणाल सिंह फिलहाल बेल पर बाहर है और अभी तक जेल नहीं गया है।
घटना की पृष्ठभूमि:
- राकेश की हत्या बिक्री हुई जमीन के पैसे के लेनदेन को लेकर कराई गई थी।
- सबसे पहले गौतम कृष्णा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
- इसके बाद टार्जन ने खुलासा किया कि कुणाल ने राकेश की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
- राकेश को तीन गोली कस्सू ने मारी, जबकि चौथी गोली टार्जन ने चलाई।
- बाद में कस्सू ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
इस गिरफ्तारी से शहर में राकेश हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को लेकर राहत की लहर है, लेकिन मुख्य आरोपी कुणाल सिंह अभी भी बाहर है।


