पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव का शंखनाद हो चुका है और अब समय है नए बिहार के निर्माण का। उन्होंने ऐलान किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो हर परिवार के एक सदस्य को 20 महीने के भीतर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा
“हमारी सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को नौकरी दूंगा। हम झूठे वादे नहीं करते, जो बोलते हैं, करके दिखाते हैं।”
गिरिराज सिंह का पलटवार – “लालू यादव ने जमीन के बदले नौकरी ली थी, अब बेटा क्या करेगा?”
तेजस्वी यादव के इस वादे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा
“मुझे यह सुनकर हंसी आती है। इनके पिता लालू प्रसाद यादव ने तो नौकरी के बदले जमीन लिखवा ली थी, अब ये क्या करेंगे? एक था शंख और लालू जी का परिवार है ‘डिपोशंक’। ‘जेबी में टका नहीं, सलाई में डेरा’ वाली कहावत बिल्कुल फिट बैठती है।”
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जब बिहार में 15 साल तक सत्ता में रहे, तब क्या किया?
“नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की बात करते हैं, लेकिन आपने 15 साल में क्या योगदान दिया? नौकरी देने की बात करते हैं, बताइए कहां दी? जिस विभाग में रहे, वहां क्या काम किया? झूठ के सिवा कुछ नहीं आपने किया। आप ‘डिपोशंक’ हैं।”
एनडीए में सब कुछ ठीक: गिरिराज सिंह
सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में मतभेदों की खबरों पर गिरिराज सिंह ने कहा कि गठबंधन पूरी तरह मजबूत और एकजुट है। उन्होंने कहा
“एनडीए में कोई नाराजगी नहीं है। दो बड़ी पार्टियां हैं – जदयू और भाजपा। मांझी जी, चिराग जी, कुशवाहा जी – ये सभी अपने हक की बात करेंगे, और वो गठबंधन के भीतर ही करेंगे। मांगने का उनका अधिकार है। सब कुछ ठीक-ठाक है।”
तेजस्वी यादव का दावा – “भाजपा ने 20 साल में नौकरी नहीं दी”

तेजस्वी यादव ने अपने घोषणापत्र के जरिए एक बार फिर भाजपा और नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
“20 साल में भाजपा ने बिहार को एक भी नौकरी नहीं दी। हमारी सरकार बनी तो 20 महीने में हर परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी। यह बिहार में आर्थिक न्याय और सम्मान की दिशा में पहला कदम होगा।”


