सीट बंटवारे पर बनी सहमति! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले – अगले 72 घंटे में एनडीए करेगा उम्मीदवारों की घोषणा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू होने जा रही है। हालांकि, एनडीए (NDA) के सभी पांचों सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर अभी तक अंतिम सहमति नहीं बन सकी है, जिससे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा में देरी हो रही है।

इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने गठबंधन में किसी तरह की नाराजगी की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि,

“अगले 48 से 72 घंटे के भीतर एनडीए में सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।”

उन्होंने बताया कि सभी दलों के केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर बातचीत जारी है और सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


एनडीए की चुनावी तैयारी पूरी

डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए ने नामांकन प्रक्रिया से लेकर प्रचार अभियान तक की तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि किस मुख्यमंत्री पद के दावेदार को कहां प्रचार करना है, इसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।


राजद पर साधा निशाना

राजद पर निशाना साधते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा

“बिहार अब लालटेन के युग से निकलकर बिजली के युग में पहुंच गया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। पहले सोनपुर जाने के लिए जहाज का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन आज पूर्णिया से कुछ ही घंटों में पटना पहुंचा जा सकता है।”


 

  • Related Posts