उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 11 अक्तूबर को सीताब दियारा में करेंगे लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन

भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे उपराष्ट्रपति

पटना। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 11 अक्तूबर 2025 को एक दिवसीय बिहार यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे सारण ज़िले के सीताब दियारा स्थित भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गाँव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और स्वतंत्रता संग्राम तथा संपूर्ण क्रांति आंदोलन में उनके योगदान को नमन करेंगे।

राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि और पुस्तकालय का दौरा

अपने दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे प्रभावती पुस्तकालय का निरीक्षण करेंगे, जो लोकनायक की पत्नी श्रीमती प्रभावती देवी की स्मृति में स्थापित किया गया है।

लोकनायक के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संदेश

अधिकारियों के अनुसार, उपराष्ट्रपति का यह दौरा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों—संपूर्ण क्रांति, जनशक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों—के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई — देसी कट्टा के साथ सर्वेश गिरफ्तार, शराब तस्कर मुन्नीलाल साह देसी शराब और मस्केट समेत दबोचा गया

    Continue reading