WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251009 194310616 scaled

पटना/करगहर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने करगहर विधानसभा क्षेत्र से मशहूर भोजपुरी गायक रितेश पांडेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और जन सुराज कार्यालय के साथ-साथ करगहर में भी जश्न का माहौल बन गया।

घोषणा होते ही रितेश पांडे के समर्थकों में उत्साह

पटना में प्रेस वार्ता के दौरान करगहर सीट से रितेश पांडे के नाम की घोषणा की गई। इसके तुरंत बाद करगहर में मौजूद कार्यकर्ता और समर्थक ‘जय बिहार’ के नारे लगाने लगे। रितेश पांडे के समर्थकों ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी के इस निर्णय का स्वागत किया।

रितेश पांडे बोले – “पार्टी के भरोसे पर खरा उतरूंगा”

करगहर से टिकट मिलने पर रितेश पांडे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा –

“जन सुराज पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि जनता की सेवा का मौका है। मेरा पूरा समय अब जन सेवा के लिए समर्पित रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के सिद्धांतों और प्रशांत किशोर के विजन को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह

रितेश पांडेय के नाम की घोषणा होते ही करगहर में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। स्थानीय नेता और समर्थकों ने कहा कि रितेश पांडे जनता के बीच लोकप्रिय चेहरा हैं और क्षेत्र की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं। उनका मैदान में उतरना जन सुराज पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

कौन हैं रितेश पांडेय?

GridArt 20251009 194310616 scaled

रितेश रंजन पांडेय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक और अभिनेता हैं। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं और अब राजनीति के मैदान में उतरकर जनता की सेवा करने की बात कही है। वे करगहर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और स्थानीय स्तर पर भी सक्रिय रहते हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें