नित्यानंद राय पहुंचे चिराग पासवान से मिलने, मुलाकात नहीं हो पाई, मां से की शिष्टाचार भेंट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन सीधे उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इस दौरान नित्यानंद राय ने चिराग पासवान की मां से शिष्टाचार भेंट की और कहा कि चिराग पासवान नाराज नहीं हैं।

नित्यानंद राय का बयान

नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत में कहा:
“हमारे भी अभिभावक और चिराग पासवान के भी अभिभावक इस घर में हैं। हम दोनों के लिए जो आदरणीय हैं, हम उनका आशीर्वाद लेने आए थे। किसने कहा कि चिराग नाराज हैं? चिराग पासवान नाराज नहीं हैं।”

लोजपा की बैठक और सीट बंटवारा

इसी बीच पटना में लोजपा (रामविलास) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बैठक के बाहर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि:
“आज बिहार चुनाव प्रभारी अरुण भारती की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। इसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। हमने सीटों के बंटवारे को लेकर सर्वसम्मति से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अंतिम निर्णय लेने की जिम्मेदारी सौंप दी है। सभी फैसले के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अधिकृत रहेंगे।”

बैठक में चिराग पासवान की ओर से सीटों के बंटवारे और रणनीति पर विचार-विमर्श जारी रहेगा। पार्टी नेताओं का कहना है कि चिराग पासवान अंतिम निर्णय लेंगे, जिससे एनडीए में सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading