WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251009 172226

बिहार के गयाजी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्कूली बच्चों को स्कूल ले जा रही बस के चालक टनटन कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने निशाना बनाया और उसे दो गोलियां मार दीं। घटना भदवर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

बच्चों को स्कूल ले जा रहा था चालक

जानकारी के अनुसार, घायल बस चालक टनटन कुमार, निवासी बिकुआ कला के पिपरा टोला गांव, स्कूल के बच्चों को विशुनपुर गांव से स्कूल तक ले जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बस को ओवरटेक किया और सड़क किनारे रोक दिया।

अपराधियों ने मार दी दो गोलियां

अपराधियों ने टनटन कुमार से बस की चाबी छीनी और उसे वाहन से खींच कर बाहर ले आए। इसके बाद अपराधियों ने चालक पर दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक सीने में लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।

घायल चालक का अस्पताल में इलाज

घायल चालक को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अपराधी फरार, इलाके में छानबीन जारी

घटना के बाद अपराधी हथियार फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

भदवर थाने के अधिकारी सचिन कुमार ने बताया:
“स्कूली बस चालक पर अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना सामने आई है। चालक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।”

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें