मुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले बड़ी शराब तस्करी का पर्दाफाश, ट्रक-थार-पिकअप जब्त

मुजफ्फरपुर, 9 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर मनियारी थाना पुलिस ने मदरसा चौक के पास से 187 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया, जबकि ट्रक, थार और पिकअप गाड़ी भी जप्त की गई।

जानकारी के अनुसार, थार गाड़ी शराब से लदे ट्रक और पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस की मौजूदगी देख कई लोग मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 1700 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस ने चुनाव से पहले शराब तस्करी पर रोक लगाने और कानूनी कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का संदेश दिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading