भागलपुर, 08 अक्टूबर 2025:भागलपुर वन प्रमंडल के पदाधिकारी श्री आशुतोष राज के मार्गदर्शन में अरण्य बिहार सुंदरवन, भागलपुर में “वन्यप्राणी सप्ताह 2025” कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम में तिलकामांझी विश्वविद्यालय और मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता और वन्यजीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- क्विज प्रतियोगिता:
- प्रथम स्थान: तिलकामांझी विश्वविद्यालय, जंतु विज्ञान विभाग के छात्र जय कुमार जय और दिव्यांशु कुमार
- द्वितीय स्थान: मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर के छात्र आदित्य कुमार और आयन रॉय
- वन्यजीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता:
- प्रथम स्थान: तिलकामांझी विश्वविद्यालय, जंतु विज्ञान विभाग के छात्र जय कुमार जय
- द्वितीय स्थान: तिलकामांझी विश्वविद्यालय, जंतु विज्ञान विभाग के छात्र दिव्यांशु कुमार
सभी विजेताओं को भागलपुर वन प्रमंडल की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता पर जोर
वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आशुतोष राज ने बताया कि भागलपुर वन प्रमंडल जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है।
- विक्रमशिला गांगेय डॉल्फ़िन आश्रयणी क्षेत्र: डॉल्फ़िन संरक्षण कार्य नियमित रूप से डॉल्फ़िन मित्रों के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे डॉल्फ़िन की संख्या में वृद्धि हो रही है।
- गरुड़ प्रजनन क्षेत्र, कदवा दियारा: विलुप्तप्राय पक्षी गरुड़ के संरक्षण के लिए स्थानीय समुदायों और वनकर्मियों के सहयोग से लगातार कार्य किया जा रहा है।
श्री आशुतोष राज ने आम जनता और वन्यजीव प्रेमियों से अपील की कि वे जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण में सक्रिय भागीदारी करें। वन प्रमंडल समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
अन्य उपस्थित अधिकारी एवं वनकर्मी
इस अवसर पर वन क्षेत्र पदाधिकारी नवगछिया श्री उमाशंकर रॉय, वनपाल श्री दिनेश कुमार सिंह, वनरक्षी नीरज कुमार, रुपेश कुमार सिंह, राहुल कुमार के साथ BNHS टीम की वर्तिका पटेल, सुस्मित, अभिलाष एवं अन्य वनकर्मी भी मौजूद थे।


