गया में असदुद्दीन ओवैसी का हमला — बोले, “नीतीश-तेजस्वी बताएं, मुसलमानों के लिए क्या किया?”

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने गया जिले के चाकंद हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने सवाल उठाया — “बताइए, बिहार के मुसलमानों के लिए आपने क्या किया?”


नीतीश और तेजस्वी पर तीखा हमला

ओवैसी ने कहा, “हमारे विधायक कोई म्यूजियम से नहीं आए थे, बिहार की जनता ने हमें ताकत दी थी। आप लोग इधर-उधर वोट करते हैं, इसलिए बीजेपी जीत जाती है। हम किसी स्टेशन के कुली नहीं हैं जो इन जालिमों का बोझ अपने कंधों पर उठाएं। हमारे दादा-परदादा ने जो गलती की थी, उसे सुधारने की जरूरत है।”

उन्होंने आरजेडी पर भी हमला बोलते हुए कहा, “तेजस्वी यादव बताएं, डिप्टी सीएम रहते उन्होंने मुसलमानों के लिए अब तक क्या किया? अगर आप लोग वोट इधर-उधर करेंगे, तो बीजेपी ही जीतेगी। अब हमें फैसला लेना होगा। खासकर बुजुर्ग अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर सोचें।”


“लालू और नीतीश के शासन में मुसलमानों को कुछ नहीं मिला”

AIMIM प्रमुख ने कहा, “लालू राज हो या नीतीश राज, बिहार की जनता को कुछ नहीं मिला। लालू के 15 साल और नीतीश के 20 साल मुसलमानों के लिए बेकार साबित हुए हैं। बुजुर्गों से कहता हूं कि आपने अपनी जवानी बेकार कर दी, अब बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए। बिहार की 60% आबादी 25 साल से कम उम्र की है — उनके लिए फैसला लेने की जरूरत है।”


भ्रष्टाचार को लेकर डबल इंजन सरकार पर हमला

ओवैसी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से कहते हैं — ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’, लेकिन बिहार में लूट की खुली छूट मिली हुई है। नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार आम हो गया है। बिहार की सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक समुदाय की है, उन्हें उनकी हिस्सेदारी दिलाने के लिए AIMIM को मजबूत बनाना जरूरी है।”


चिराग पासवान को भी घेरा

ओवैसी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने मिलकर ऐसा कानून बनाया है जिससे मस्जिद, दरगाह, खानकाह और कब्रिस्तान को खतरा है। मुसलमानों की मजहबी शान पर हमला किया जा रहा है। अब वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्य रखे जा सकते हैं — यह किस तरह का नियम है?”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading