जेपी जयंती पर लोकतांत्रिक मूल्यों के पुनर्जागरण का संकल्प लेंगे अश्विनी कुमार चौबे, रहेंगे एक दिवसीय उपवास पर

पटना, 5 अक्टूबर 2025।पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती (11 अक्टूबर) के अवसर पर लोकतांत्रिक शक्ति की मजबूती, राजनीति में सुचिता और आत्मशुद्धि के उद्देश्य से एक दिवसीय उपवास पर रहेंगे। यह उपवास जेपी के पटना स्थित कदमकुआं आवास पर आयोजित होगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय संपूर्ण क्रांति संगठन, जेपी सेनानी मंच और लोकतंत्र सेनानी मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 1974 के जेपी आंदोलन और आपातकाल के भुक्तभोगी सेनानी देशभर से शामिल होंगे।

चौबे ने कहा कि “जेपी द्वारा 50 वर्ष पूर्व जिन मूल्यों को लेकर संपूर्ण क्रांति का बिगुल देशभर में बजाया गया था, आज वही भावना पुनः जागृत करने की आवश्यकता है। भ्रष्टाचार और नैतिक पतन के इस दौर में लोकतांत्रिक शक्ति को सुदृढ़ करना समय की मांग है। नई पीढ़ी को जेपी आंदोलन के संकल्पों को दोहराना होगा।”

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर लोकतंत्र की रक्षा और पुनर्निर्माण के संकल्प के साथ आगे आएं।
इस आयोजन में जेपी के अनुयायियों और दिवंगत सेनानियों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है।

चौबे ने बताया कि इसी दिन वे भावी कार्यक्रमों का आह्वान भी करेंगे, ताकि लोकनायक के आदर्शों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और अन्य साहित्यकारों ने जेपी आंदोलन को विचार की शक्ति दी थी, अब समय है उस चेतना को फिर जगाने का।”

जेपी जयंती से पहले, 7 अक्टूबर की शाम को पटना के प्रेमचंद रंगशाला में राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती के अवसर पर ‘रश्मिरथी’ का भव्य नाट्य मंचन किया जाएगा। इस नाट्य प्रस्तुति का निर्देशन मुजीब खान करेंगे, जिसमें मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से कलाकार शामिल होंगे।
यह आयोजन दिनकर स्मृति न्यास के संरक्षक के रूप में चौबे की पहल पर किया जा रहा है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading