पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले – “जननायक की उपाधि कर्पूरी ठाकुर से कोई छीन नहीं सकता”

नई दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम सेतु योजना की लॉन्चिंग और आईटीआई दीक्षांत समारोह के अवसर पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस, राजद और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला।

कर्पूरी ठाकुर के नाम पर सियासत

पीएम मोदी ने कहा:

“भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ की उपाधि जनता ने दी थी, लेकिन अब कुछ लोग उस पहचान की चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार की जनता सतर्क रहे। कर्पूरी ठाकुर जी को यह दर्जा उनके कार्यों के आधार पर मिला है, इसे कोई छीन नहीं सकता।”

प्रधानमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को घेरा। उन्होंने कहा कि हाल ही में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी को “जननायक” बताया गया, जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को भी इसी उपाधि से नवाजा।

पीएम मोदी ने कहा कि यह उपाधि सिर्फ कर्पूरी ठाकुर के नाम से ही शोभा पाती है। इसे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करना जनता का अपमान है।

स्किल यूनिवर्सिटी का जिक्र

युवा संवाद में प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए हाल ही में स्थापित स्किल यूनिवर्सिटी का जिक्र करते हुए कहा कि इसे कर्पूरी ठाकुर के नाम पर समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जीवनभर समाज के कमजोर वर्गों और शिक्षा के लिए काम किया था, यह यूनिवर्सिटी उनके सपनों को आगे बढ़ाएगी।

राजद शासन पर हमला

पीएम मोदी ने बिहार के राजद शासनकाल को याद करते हुए कहा:

  • “दो-ढाई दशक पहले बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। स्कूल बंद रहते थे, भर्तियां ठप थीं और लाखों युवाओं को मजबूरी में राज्य से बाहर पढ़ने जाना पड़ता था। यही असली पलायन था।”
  • राजद सरकार की तुलना करते हुए उन्होंने कहा, “जिस पेड़ की जड़ों में कीड़ा लग जाए, उसे खड़ा करना मुश्किल होता है। बिहार की हालत भी ऐसी ही थी। लेकिन एनडीए और नीतीश कुमार की सरकार ने उसे फिर से पटरी पर लाने का काम किया है।”
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading