आज का दिन खास : विजयादशमी के साथ गांधी जयंती और शास्त्री जयंती भी, भागलपुर समेत पूरे देश में कार्यक्रमों की धूम

भागलपुर।2 अक्टूबर 2025 का दिन ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ है। आज देशभर में विजयादशमी (दशहरा) मनाया जा रहा है। साथ ही यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में भी समर्पित है।

विजयादशमी का पर्व

आज सुबह से ही भागलपुर समेत पूरे बिहार में मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना के साथ कन्या पूजन और शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। शाम को विभिन्न इलाकों में रावण दहन के भव्य कार्यक्रम होंगे। तिलकामांझी, कचहरी चौक और बरारी में बड़े स्तर पर मेले का आयोजन किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

गांधी जयंती

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती है। देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं, स्वच्छता अभियान और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। भागलपुर विश्वविद्यालय और शहर के कई स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों ने गांधीजी के जीवन पर आधारित नाटक व भाषण प्रस्तुत किए। गांधी मैदान और स्टेशन चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

शास्त्री जयंती

इसी दिन देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जाती है। “जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले शास्त्री जी की सादगी और दृढ़ता को याद किया गया। भागलपुर के विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

तीन पर्व, एक ही दिन

आज का दिन धार्मिक आस्था, राष्ट्रीय गौरव और प्रेरणादायी नेतृत्व तीनों का संगम लेकर आया है। एक ओर असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा, तो दूसरी ओर महात्मा गांधी के अहिंसा-सत्य के विचार और शास्त्री जी की सादगी व दृढ़ संकल्प देशवासियों को नई ऊर्जा दे रहे हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सियासी भूचाल, NDA के अंदर भी उठी बगावती आवाज; मांझी ने कहा—“गरीबों पर नहीं, माफियाओं पर चलना चाहिए था”

    Continue reading
    बिजली महंगी होने का अलर्ट? नए वित्तीय वर्ष से हर घर, खेत और फैक्ट्री पर बढ़ेगा भार; BERC के सामने कंपनियों का बड़ा प्रस्ताव

    Continue reading