भागलपुर। सबौर प्रखंड के मध्य विद्यालय घोषपुर पंचायत फरका में विद्यालय मरम्मत कार्य को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव ने मरम्मत के नाम पर कुल 20 लाख रुपये का गवन किया। मामला तब और गंभीर हो गया जब पंचायत उपमुखिया ने इसकी शिकायत सबौर थाना में लिखित रूप से दर्ज कराई।
उपमुखिया का आरोप
पंचायत उपमुखिया ने कहा कि न केवल विद्यालय के रिपेयरिंग फंड का दुरुपयोग हुआ है, बल्कि विधायक द्वारा दिए गए विकास निधि की राशि का भी गवन किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की अनियमितताएं जारी रहीं, तो जनता चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर होगी।
ग्रामीणों का गुस्सा
ग्रामीणों का कहना है कि यह जनता का पैसा है और इसकी लूट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे गांव में इस मुद्दे को लेकर असंतोष है और लोग एकजुट नजर आ रहे हैं।
प्रशासन पर निगाहें
उपमुखिया ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और जनता के पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित करे। मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है और अब सबकी निगाहें प्रशासन की ओर टिकी हैं कि भ्रष्टाचार के इस गंभीर आरोप पर कौन-सी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा क्षेत्र में ऐसे आरोप गंभीर चिंता का विषय हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह न केवल पंचायत प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठाता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में विश्वास भी कमजोर करता है।


