भागलपुर। मां दुर्गा की उपासना और आस्था का पर्व दुर्गा पूजा आज भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महाअष्टमी और नवमी के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, वहीं कन्या पूजन के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना भी की गई।
श्रद्धालुओं की लगी भीड़
भागलपुर शहर के कचहरी चौक, मारवाड़ी कॉलेज रोड, तिलकामांझी, आदमपुर और नाथनगर सहित अन्य क्षेत्रों के मंदिरों एवं पंडालों में भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग परिवारों के साथ मां के दरबार में पहुंचे और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। पंडालों की सजावट में कहीं ऐतिहासिक मंदिरों की झलक तो कहीं आधुनिक कला और संस्कृति की झलक दिखाई दी।
कन्या पूजन और सांस्कृतिक आयोजन
आज नवमी के मौके पर कन्या पूजन का विशेष महत्व रहा। श्रद्धालुओं ने छोटी बच्चियों को देवी का रूप मानकर पूजा-अर्चना की, उन्हें भोजन और उपहार प्रदान किए। कई मंदिरों में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर माहौल को और अधिक भक्तिमय बनाया।
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन
शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग टीम लगाई गई। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव
भागलपुर के ग्रामीण इलाकों नवगछिया, सबौर, कहलगांव, सुल्तानगंज आदि में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक विधि से पूजा हुई, जहां सामूहिक भजन-कीर्तन और अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई।
त्योहार का संदेश
पूरे क्षेत्र में एकता, भाईचारे और भक्ति का सुंदर संदेश देखने को मिला। बाजारों और दुकानों में भी रौनक बढ़ी, मिठाइयों, पूजन सामग्री और सजावटी सामान की बिक्री ने व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
कुल मिलाकर आज का दिन भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में मां दुर्गा की भक्ति, परंपरा और श्रद्धा के नाम रहा। हर ओर मां के जयकारों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने मां से परिवार की खुशहाली, सुख-समृद्धि और देश की प्रगति की कामना की।


