भागलपुर | सुल्तानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत के कमरगंज गांव में शारदीय नवरात्र के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस पारंपरिक खेल आयोजन में भागलपुर, मुंगेर, बांका और पुर्णिया से दर्जनों पहलवान पहुंचे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद के वरिष्ठ नेता और महागठबंधन के संभावित विधायक प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी, दया देवी, कमरगंज मुखिया भरत कुमार और सरपंच कृष्ण कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमरगंज दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने की, जबकि मंच संचालन मेंगो कुमार ने संभाला।
विजयादशमी पर होगा सम्मान
दंगल में हिस्सा लेने वाले पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। विजेता पहलवानों को विजयादशमी के दिन नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार मुख्य अतिथि और मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव द्वारा प्रदान किया जाएगा।
हजारों ग्रामीण बने साक्षी
आयोजन को सफल बनाने में बबन बीएसएफ, डीलर ओम कुमार, सुमन कुमार, मनोहर कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। दंगल देखने के लिए हजारों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और पहलवानों का हौसला बढ़ाया।


