सरकारी अनुदान से करें मशरूम की खेती, जल्द करें आवेदन

मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर हो रहे किसान, सरकार दे रही 90% तक अनुदान

पटना। बिहार सरकार किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य योजना के तहत मशरूम अवयवों (मशरूम किट एवं मशरूम हट) पर अनुदान देने की घोषणा की गई है। कृषि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।

किसानों को क्या मिल रहा है फायदा
– पैडी/ओयेस्टर मशरूम किट की लागत 75 रुपये है, जिस पर किसानों को 90% यानी 67.50 रुपये का अनुदान मिलेगा।
– बटन मशरूम किट की लागत 90 रुपये है, जिस पर 90% यानी 81 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
– प्रत्येक किसान को न्यूनतम 25 और अधिकतम 100 मशरूम किट का लाभ मिल सकेगा।

बकेट मशरूम किट पर भी 90% अनुदान
– बकेट मशरूम किट की लागत 300 रुपये है।
– किसानों को इस पर 90% यानी 270 रुपये का अनुदान मिलेगा।
– हर किसान को न्यूनतम 2 और अधिकतम 10 बकेट मशरूम किट मिल सकती हैं।

झोपड़ी निर्माण पर 89,750 रुपये का अनुदान
मशरूम उत्पादन के लिए किसानों को झोपड़ी निर्माण पर भी अनुदान मिलेगा।
– झोपड़ी निर्माण की लागत 1,79,500 रुपये है।
– सरकार 50% यानी 89,750 रुपये का अनुदान देगी।
– हर किसान को अधिकतम एक झोपड़ी का लाभ मिलेगा।
– झोपड़ी का निर्माण 1,500 वर्गफीट में किया जाना अनिवार्य होगा।

महिला किसानों को प्राथमिकता
योजना में 30% भागीदारी महिला किसानों की सुनिश्चित की गई है। इससे ग्रामीण महिलाएं भी मशरूम की खेती से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading